प्रदेश में ‘डायल 112’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव बोले – “सुरक्षा और सेवा का नया आयाम”



भोपाल, 14 अगस्त।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश की नई आपातकालीन सेवा ‘डायल 112’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस समाज की व्यवस्था का अनिवार्य अंग है और तकनीक के सहारे उसकी तत्परता और दक्षता बढ़ाना “सोने पर सुहागा” है। उन्होंने इस नई व्यवस्था को “मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस” की दिशा में बड़ा कदम बताया।


सीएम ने कहा कि 2015 में ‘डायल-100’ की शुरुआत के समय भी उन्होंने सोचा था कि यह व्यवस्था कुछ समय बाद ढीली पड़ जाएगी, लेकिन भोपाल से केंद्रीकृत कंट्रोल रूम और तकनीकी प्रबंधन ने इसे वर्षों तक प्रभावी बनाए रखा। उन्होंने बताया कि ‘डायल-100’ के माध्यम से 2.23 लाख बुजुर्गों को सहायता, 19.71 लाख महिलाओं की सुरक्षा, 1300 नवजात शिशुओं की जान बचाने और 23 हजार गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाने में सफलता मिली।



डॉ. यादव ने कहा कि ‘डायल-112’ सिर्फ वर्तमान का आपातकालीन नंबर नहीं रहेगा, बल्कि यह स्वास्थ्य, महिला-बाल सुरक्षा, अग्निशमन, प्राकृतिक आपदा, सड़क दुर्घटना राहत और साइबर अपराध जैसे सभी क्षेत्रों के लिए “वन नंबर, ऑल सर्विसेज” का आधार बनेगा। इसे “अलादीन का चिराग” बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें हर कॉल आदेश, प्रतिक्रिया और सहायता की जिम्मेदारी है।


मुख्यमंत्री ने सेवा के लिए बजट 50% बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए करने की घोषणा की और बताया कि टेंडर कम लागत में पूरा हुआ है। उन्होंने पुलिस को सुरक्षा से समझौता न करने की छूट देते हुए कहा—“अगर कोई गलत काम में लिप्त है तो ठोस कार्रवाई करें, सरकार आपके साथ खड़ी है।”


कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस की कोविड काल में निभाई भूमिका को याद किया, जब जवानों ने जान जोखिम में डालकर जनता में विश्वास कायम किया। नक्सलवाद और देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाने का संकल्प भी दोहराया।


उन्होंने कहा कि तकनीक के सहारे अब पुलिस संदिग्धों को पकड़ने में सक्षम है और स्मार्ट सिटी के कैमरों से अन्य विभागों के कैमरों का समन्वय कर भूमिका और प्रभावी होगी। बड़े आयोजनों और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जवानों के लिए स्थायी सुरक्षा द्वार स्थापित करने की योजना भी साझा की गई, जिनका नाम ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के नाम पर होगा।



सीएम ने 14 अगस्त को देश विभाजन की त्रासदी का दिन बताते हुए कहा कि हमें इतिहास से सीख लेकर अखंड भारत की परिकल्पना को जीवित रखना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए बधाई दी और जनता से अपील की कि पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर कानून व्यवस्था व सुरक्षा को बनाए रखें।


अंत में, ‘डायल-112’ के माध्यम से जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया गया और प्रदेश पुलिस को देश में उत्कृष्टता का उदाहरण बनाने की दिशा में अग्रसर होने का संदेश दिया गया।



आपको यह भी पसंद आ सकता है

Loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.
RRDdailynews Logo
RRD Daily News Usually replies within an hour
Hello, how can we help you? ...
Send